वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। वर्तमान राजनीति में नैतिक मूल्यों में तेजी से गिरावट हो रही है। ऐसे समय में कामरेड ऊदल के जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत है। उन्हों ने एक दल, एक बैनर, एक चुनाव चिह्न और एक क्षेत्र से नौ बार जनता का प्रतिनिधित्व किया। ये बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहीं। वह रविवार को ऊदल की 20वीं पुण्यतिथि पर यहां बाबतपुर स्थित धरोहर लॉन में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। ऊदल के जीवन संघर्षों पर अवधेश कुमार सिंह द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तक 'कामरेड ऊदल का विमोचन भी बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश हो रही है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्षता करते हु...