शामली, जुलाई 22 -- ऊदपुर मे नाली विवाद मे जानलेवा हमला करने वाले आरेापियो के खिलाफ पुलिस ने गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे कि घटना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया था और लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियो को पकडने के लिये दबिश दी लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव ऊदपुर मे रविवार की दोपहर मे ओमवीर सिंह पुत्र इलम सिंह व प्रवीण आदि के मध्य नवनिर्मित नाली मे पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर ओमवीर सिंह पक्ष ने पुलिस को शिकायत करते हुये बताया था कि प्रवीण सहित आठ लोगो ने घर मे घूसकर जानलेवा हमला किया और धमकी भी दी। घटना के दौरान ओमवीर सिंह को गम्भीर चोटे आई थी। पुलिस ने घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया था। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार की रात्रि मे गम्भीर धाराओं मे मुकदमा ...