फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ऊगरपुर में बंदरों के हमले से ग्रामीण घबराए हुए हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों पर बंदर हमला कर चुके हैं। ऐसे में लोगों को डर लग रहा है। वह घर से निकलने में डर रहे हैं। बच्चों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की। लोग बताते हैं कि अब तक बंदर एक दर्जन से अधिक लोगां को काट चुके हैं। इसमें रामनिवास, रामप्रकाश, रमेश चंद्र, गुड्डी देवी, हार्दिक, आकृति, लालाराम, रसनदेवी, मिथलेश, आदि हैं। इन लोगो ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। खूंखार बंदरों से गांव की महिलाएं व बच्चे भयभीत हैं। ग्रामीण कहते हैं कि पूर्व में भी इसको लेकर जिम्मेदारों को सूचना दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई धयान देने वाला नही है। इसके चलते दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बंदर...