रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 10 -- शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ के खेल मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक वर्ग शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस दौरान प्रतियोगिताओं में ब्लॉक की पांच न्याय पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों नौनिहाल भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक सहित कई खेल आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला ने कहा कि खेलों में रुचि रखने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई नौनिहाल विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने कहा कि खेलों में भागीद...