रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 27 -- ऊखीमठ तहसील के करीबी गांव किमाणा में भालू का आतंक ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबव बन गया है। अब तो भालू दिन दहाड़े बांज के पेड़ों पर बैठा दिखाई दे रहा है जिससे महिला और बच्चों में दहशत है। ग्रामीणों ने शीघ्र वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। बीते एक सप्ताह से ऊखीमठ मुख्य बाजार से करीब 2 किमी दूर किमाणा गांव में एक सप्ताह से भालू की दशहत से ग्रामीणों परेशान हैं। भालू दिन में ही गांव के पास खेतों में पहुंच रहा है। बीते दिन तो गांव के पास मणिपुरी बांज के पेड़ पर भालू को देखकर ग्रामीण काफी डर गए हैं। ग्रामीणों ने शोर-शराबा कर भालू को भगाने का प्रयास किया किंतु वह धूप में पेड़ के ऊपर कई देर तक आराम करता रहा। बाद में किसी तरह वह वहां से दूर भागा। महिलाएं खेत, खलियान के अलावा चरागाह और जंगल जाने में डर रही है त...