बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- ऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांव 151 कलश के साथ सैकड़ों भक्तों ने किया नगर भ्रमण मंदिर में आज होगी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित फोटो : सिलाव यात्रा : सिलाव प्रखंड के सिकंदरा गांव में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। सिलाव, निज संवाददाता। ऊं नम: शिवाय, ऊं नम: शिवाय, जय श्री राम, जय जय श्री राम के जयघोष से सिलाव प्रखंड का सिकंदरा गांव गूंज उठा। मंगलवार को 151 कलश के साथ सैकड़ों भक्तों ने नगर भ्रमण किया। सिकंदरा गांव में श्री राम जानकी इच्छापूर्ति ठाकुबाड़ी मंदिर के उद्घाटन मौके पर सिलाव हाई स्कूल ठाकुदबाड़ी से कलश में जलभरी कर भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सिलाव बाइपास, भूई मोड़, तिनमुहानी, हलिमचक, मोतिया बिगहा होते हुए नवनिर्मित श्री राम जानकी मंदिर पहुंची। वहां विधिवत कलश स्थापना किया ग...