सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। धान की फसल में इस समय यूरिया खाद की सख्त जरूरत है ऐसे में यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। अधिकांश सहकारी समितियों से यूरिया नदारद है। जहां खाद उपलब्ध है वहां लगने वाली लाइन से ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। खाद की उम्मीद में सहकारी समिति व प्राइवेट दुकानों पर गए अधिकांश किसानों को निराशा हाथ लग रही है। भनवापुर क्षेत्र के महुआ में तो कुछ देर के सड़क जाम करने की बात प्रकाश में आई है। खाद की पूर्ति के लिए प्रशासन अलर्ट पर है। डुमरियागंज क्षेत्र के कई समितियों पर खाद न उपलब्ध होने की वजह से ताला लटका हुआ है। परेशान किसान शासन-प्रशासन को कोसते हुए मजबूरन निजी खाद दुकानों से खरीद रहे हैं। मौके का लाभ उठाकर कुछ निजी दुकानदार मनमानी कीमत पर खाद बेच रहे हैं हालांकि प्रशासन ऐसे दुकानदारों प...