चतरा, जून 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के उंटा स्थित बालिका आश्रय गृह से भागी सभी चारों बच्चियों को बरामद कर लिया गया है। इन बच्चियों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि बच्चियों के भागने के बाद से ही सदर थाना पुलिस लगातार खोजबिन कर रही थी। ये बच्चियां जिस क्षेत्र की थी उस क्षेत्र में भी कई बार पुलिस पहुंची लेकिन वहां नहीं मिल पाई। पुलिस ने सोमवार को ही एक बच्ची को इटखोरी से जबकि तीन बिच्चयों को हजारीबाग से बरामद किया है। मालुम हो कि 15 जून को चतरा सदर प्रखंड के उंटा मोड़ स्थित बालिका आश्रय गृह से 4 बच्चियां भाग गयी थी। जिसकी खोजबीन लगातार की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...