पलामू, जनवरी 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड के मुरमा कला गांव के मैदान में आयोजित स्व. ब्रजेश सिंह नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को उद्घाटन किया गया। उदघाटन मैच डेवडर बनाम मुरमा कला के बीच खेला गया जिसमें डेवडर की टीम जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक नरेश प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि सह ऊंटारी के जिला पार्षद अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, सेवानिवृत्त डीएसपी एनके सिंह व राजद के प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप किया। राष्ट्र गान के बाद विधायक ने बैटिंग व जिला पार्षद ने बॉलिंग कर मैच की शुरुआत की। आयोजन कमेटी ने सभी अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसके बाद अतिथियों ने स्व ब्रजेश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक...