पलामू, अगस्त 9 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय के सिड़हा गांव स्थित आवासीय परिसर में रक्षाबंधन समारोह कर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव ने सभी बहनों की सुरक्षा, सम्मान व अधिकारों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता दुहरायी। युवा नेता ने कहा कि कहा कि पिछले वर्ष से रक्षाबंधन के मौके पर शुरू किया गया यह पुनीत कार्य से क्षेत्र की बहनों से मिली असीमित प्यार, आपार स्नेह व जन समर्थन से उन्हें काफी ताकत मिली है। इससे उन्होंने हर परिस्थितियों में क्षेत्र के सभी भाई बहनों व बुजुर्गों का अनवरत सेवा करने का संकल्प लिया है। पिछले वर्ष बहनों का इतना प्यार व स्नेह मिला की वह रेकॉर्ड स्थ...