पलामू, नवम्बर 13 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ को कुचलने के प्रयास करने वाली ट्रैक्टर को ग़ढ़वा जिले के मझिआंव से बरामद कर लिया है। ऊंटारी के थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि वीडियो के आधार पर ट्रैक्टर को जब्त कर उसकी डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि जिले से मिले निर्देश के आलोक में सोमवार की रात में ऊंटारी के बीडीओ श्रवण भगत अवैध उत्खनन को रोकने के लिए क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान उन्होंने सिड़हा गांव के समीप अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर आती हुई दिखाई दी। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया। तब उस ट्रैक्टर का चालक ने रोकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार और तेज कर ...