पलामू, नवम्बर 26 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के फेकनडीह मोड़ के समीप देर शाम दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से ऊंटारी रोड थाना प्रभारी संतोष गिरी ने चारों घायलों को मंझिआंव रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजवाया है। घटना में घायल युवक विक्की कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विक्की कुमार मोटरसाइकिल पर अपने चचेरे भाई के साथ सवार होकर अपने गांव रानीताली से पांडू की ओर जा रहा था। पांडू के चनोखर गांव से भाई-बहन अपने गांव कांडी थाना के गरदाहा जा रहे थे। फेकनडीह मोड़ के दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजवा कर छानबीन कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...