पलामू, नवम्बर 11 -- विश्रामपुर। ऊंटारी थाने के मुरमा कला गांव के समीप अकडाही पहाड़ पर सोमवार की दोपहर एक विशाल अजगर ने हिरण के बच्चे को निगलने का प्रयास किया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर अजगर ने शावक को उगल दिया। मुरमा कला के चरवाहा अपनी मवेशी लेकर जंगल में चराने गए थे। एक विशाल अजगर को हिरण के बच्चे को निगलते देखकर चरवाहों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। लोगों की भीड़ जमा होने पर अजगर हिरण की बच्चे को उगल कर निकल भागा। प्रमुख अलका कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...