पलामू, जून 2 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऊंटारी थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह में डेवडर बिंदुआ जंगल से खैर का टिंबर लेकर जा रहे एक 12 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत ट्रक के चालक संजय और मालिक राकेश तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऊंटारी के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार की सुबह एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी व पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान को जानकारी देते हुए डेवडर बिंदुआ नदी के पास चेकिंग लगाया गया। इसी बीच खैर की लकड़ी लदा हुआ एक ट्रक वहां पहुंचा। ट्रक के ड्राइवर व मालिक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन ऊंटारी थाने की सशस्त्र पुलिस ने दोनों को घेरकर पकड़ ...