नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 77वां गणतंत्र दिवस परेड सेना की सैन्य शक्ति के साथ-साथ पशु-सहयोगियों के गहरे बंधन को भी दिखाएगा। रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) की ओर से पहली बार पशु दल 'साइलेंट वॉरियर्स' के नाम से कर्तव्य पथ पर मार्च करेगा। इस दल में 2 बैक्ट्रियन ऊंट, 4 ज़ांस्कर पोनी, 4 ब्लैक काइट्स और 10 भारतीय नस्ल के आर्मी डॉग (मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, कोम्बाई और राजपालायम) शामिल होंगे। इसके अलावा 6 पारंपरिक सैन्य कुत्ते भी इस कंटिंजेंट का हिस्सा होंगे। यह भी पढ़ें- आकाश, ब्रह्मोस से लेकर अर्जुन तक; 26 जनवरी परेड में भारत दिखा रहा डिफेंस पावर ये पशु ऊंचाई वाले कठिन इलाकों जैसे लद्दाख और सियाचिन में ऑपरेशंस के लिए अत्यंत अहम हैं, जहां आधुनिक तकनीक अक्सर सीमित हो जाती है। हिम योद्धाओं के साथ बुलेट-प्रूफ जैकेट, कैमरा, जीपीएस और सर्विल...