भदोही, फरवरी 10 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक के श्री कालिका इंटरमीडिएट कालेज में चतुर्थ बालिका सीतामढ़ी टेस्ट लीग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। पहला सेमीफाइनल बरईपुर और सरपतहां मुख्यालय की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बरईपुर विजेता रही। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दूसरा सेमीफाइनल कुरमैचा और ऊंज के बीच हुआ जिसमें ऊंज की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला ऊंज और कुरमैचा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला ऊंज के खिलाड़ियों ने जीता। लगातार तीन अंक पाने वाली टीमों पर पुरस्कारों की झड़ी लगी रही। इस मौके पर ओमशंकर पांडेय, श्यामधर मिश्र, गुड्डू मिश्रा...