सहरसा, अक्टूबर 6 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नेपाल स्थित कोसी बैराज से रविवार सुबह से लगातार पानी की डिस्चार्ज में बढ़ोतरी होने के साथ ही देर शाम तक 5.33 लाख क्यूसेक पानी तक दर्ज की गई। इस वर्ष पहली बार अधिकतम कोसी नदी में पानी का डिस्चार्ज पांच लाख क्यूसेक से अधिक छोड़ने के बाद जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर एहतियात शुरू कर दिया गया है। अपर समाहर्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी व सीओ मोनी बहन सहित जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा कोसी पूर्वी तटबंध के विभिन्न स्परों का नीरीक्षण कर संभावित परेशानी को लेकर नीरीक्षण किया गया। तटबंध के भीतर अवस्थित गांवों में बसे लोगों को नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका के मद्देनजर उंचे स्थल पर जान माल की सुरक्षा को लेकर लोगों को पहुंचने के लिए माईकिंग कराई जा रही है। पूर्वीव पश्चिमी तटबंध के...