भदोही, फरवरी 6 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वहिदा मोड़ के पास बना ऊंचा ब्रेकर आए दिन हादसे का कारण बन रहा है। ब्रेकर पर अनियंत्रित हुए बाइक सवार गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। रात्रि में बाइक सवारों की दिक्कत और बढ़ जा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो सर्विसलेन पर ऊंचा ब्रेकर बनवा दिया गया है। ऐसे में बाइक सवार अचानक ऊंचा ब्रेकर देख ब्रेक मार देते हैं। ऐसे में पीछे बैठी महिलाएं अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जा रही हैं। वहीं, स्कूली सवार महिलाएं भी ब्रेकर पर आए दिन गिरकर चोटहिल हो रही हैं। ब्रेकर की ऊंचाई कम कर दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...