गुड़गांव, मई 11 -- सोहना। शहर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र के घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं पहुंच रहने से स्थानीय नागरिक पीने के पानी को तरस रहे हैं। पेयजल आपूर्ति नहीं मिलने से परेशान नागरिक अन्य मौहल्लों से पीने के लिए पानी लेकर आ रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर के अधिक ऊंचाई वाले घरों में पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की योजना बनाई थी, लेकिन उक्त योजना को करीब एक साल पहले तैयार किया था, लेकिन योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ने के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्र में रहने वाले 100 से 150 घरों के लोग आज भी पेयजल आपूर्ति की एक-एक बूंद केा तरस रहे हैं। गर्मी के मौसम में तो यह समस्या और भी विकराल बन गई है। मेहनत मजदूरी करने वाले मध्यमवर्गीय परिवार के लोग पसीनों से लथपथ शरीर में ही रात के समय में बिना स्नान करने किए सौ जाने के लिए मजबूर हैं। जिन...