हरदोई, नवम्बर 11 -- पिहानी। यातायात माह चल रहा है, सड़क सुरक्षा के उपाय बताकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन वाहन चालकों को संकट में डालते फुटपाथ को दुरुस्त करने के लिए कोई उपाय नही किए जा रहे हैं। बस स्टैंड से लेकर पुलिस चौकी तक कई स्थानों पर ऊंची सड़क और नीचा फुटपाथ वहाँ चालको के लिए आफत बना है। दरअसल हरदोई-जहानीखेड़ा मार्ग पर फुटपाथ दुरुस्त नही है। इसके चलते बारिश और सर्दी के मौसम में लोगों के लिए जोखिम अधिक बढ़ जाता है। धीरज गुप्ता,रामू, विवेक,दिवाकर,शोभित आदि का कहना है कि कस्बे में मुख्य मार्ग पर आवागमन हर समय रहता है। गन्ने का सीजन शुरू होते ही नगर में जाम की समस्या भी शुरू हो जाती है। ऐसे में फुटपाथ नीचा होने के कारण वाहन चालकों को न सिर्फ असुविधा होती है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी रहती है। सल्लिया तिराहा,बस स्टैंड सहि...