अयोध्या, दिसम्बर 4 -- - ब्लॉक स्तरीय खेलों में सिरसिर बनी ओवरऑल चैंपियन अयोध्या,संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर में परिषदीय खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर किया गया। लंबी कूद के जूनियर बालिका वर्ग में करमडांडा की स्वाति सिंह 3.6 फीट के साथ प्रथम और मिल्कीपुर की अंशिका 3.3 फीट के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मिल्कीपुर के अभिषेक ने 4.5 फीट के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि सारी के सनी 4.3 फीट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में करमडांडा के निर्मल ने 8.95 मीटर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं सिरसिर के राजपाल 8.5 मीटर के साथ द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में कुचेरा की आराध्या पाठक 6.50 मीटर के साथ प्रथम और करमडांडा की आराध्या द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर...