नोएडा, जुलाई 24 -- ऊंची इमारतों के इस शहर में अब झील भी नजर आएगी। इसकी शुरुआत सेक्टर-167 से होने जा रही है। यहां पर करीब 29 एकड़ में लेक पार्क बनाया जाएगा, जिसमें से 10 एकड़ में झील होगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि झील के किनारे हरियाली, लोगों के टहलने के लिए ट्रैक, खुली जिम, फूड स्ट्रीट समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस लेक पार्क में दो एलिवेटेड ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इन ट्रैक से झील के बीच में पहुंचकर भी लोग सैर का लुफ्त उठा सकेंगे। यह सबसे बड़ा जलाशय वाला शहर का पहला पार्क होगा। परियोजना में निर्माण को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत अनुमानित है। परियोजना का प्रारूप जो सलाहकार से प्राधिकरण ने तैयार करवाया है। उसका प्रस्तुतिकरण हो चुका है। एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि झील के आसपास पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए ज...