मेरठ, नवम्बर 16 -- लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीकनगर में एक महिला ने अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। महिला का कहना है कि भूमाफिया के कारण वह घर छोड़ने को मजबूर है। उसकी जमीन पर सरेआम कब्जा किया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी परिवार समेत मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला के घर पोस्टर लगाने की जानकारी मिलते ही लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसके पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पति की दो भाइयों के साथ दो फर्म थी। इसमें तीनों का 33 प्रतिशत का हिस्सा है। आरोप है कि दोनों जेठ ने दबंगों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और इस पर प्लाटिंग शुरू कर दी। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। थाने पर शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ऐसे में उनके सामने पलायन के अला...