मेरठ, दिसम्बर 5 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीकनगर में गुरुवार सुबह पुलिस ने एक मकान में चल रहे अवैध मिनी कमेले का भंडाफोड़ किया। मुखबिर की सूचना पर हाजी छोटा उर्फ शमशाद के पुत्र सोनू के बहुमंजिला मकान की घेराबंदी कर पुलिस टीम ने अचानक दबिश दी। बाहर से सामान्य दिखने वाला यह मकान अंदर ही अंदर गुप्त कटान स्थल में तब्दील था। छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के अंदर से 7 कटे हुए पशु, भारी मात्रा में मीट और 8 जिंदा पशु मिले। पुलिस के प्रवेश करते ही सभी सदस्य छत से कूदकर फरार हो गए। अचानक हुई कार्रवाई से मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घर में छिपे सभी कमरों की तलाशी लेकर अवैध कटान से जुड़े ठोस साक्ष्य बरामद किए। थाना पुलिस ने सोनू, दिलशाद, नौशाद, नदीम और फीरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश...