रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली,संवाददाता। मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जिले ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। फर्स्ट रेफेरल यूनिट (एफआरयू) ऊंचाहार और बछरावां में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने से अब प्रसव कालीन जटिलताओं में रक्त उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मार्च में शुरू हुई ऊंचाहार एफआरयू की यूनिट से अब तक छह प्रसूताओं को रक्त चढ़ाया जा चुका है। जबकि बछरावां में मंगलवार से यह सुविधा शुरू हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि मातृ मृत्यु दर कम करने और आपात स्थितियों में त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलने से गर्भवती व अन्य मरीजों का उपचार अब एफआरयू स्तर पर ही संभव है। पहले रेफरल के कारण समय और जोखिम दोनों बढ़ ज...