प्रयागराज, जुलाई 21 -- सफर अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा प्रयागराज संगम से दोपहर दो बजे होती है रवाना प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज संगम स्टेशन से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217/18) में सफर अब अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा। 22 जुलाई से यह ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच से लैस होकर चंडीगढ़ से रवाना होगी। जबकि 23 जुलाई से प्रयागराज संगम स्टेशन से भी एलएचबी कोचों के साथ यह ट्रेन चलने लगेगी। ऊंचाहार एक्सप्रेस में कुल 24 आईसीएफ कोच लगे थे, लेकिन अब एलएचबी रेक में कोच 22 हो गए हैं। इस बदलाव के साथ स्लीपर श्रेणी की 88 बर्थ कम हो जाएंगी, लेकिन एसी श्रेणी की 90 बर्थ बढ़ेंगी। प्रयागराज संगम से ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर दो बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। वापसी में ट्रेन शाम 4:45 बजे चंडीगढ़...