हाथरस, जून 18 -- हाथरस। सोमवार की रात को इलाहाबाद से चंडीगढ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस में एक युवक की टिकट को लेकर टीटी से भिड़ गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची जीआरपी पर युवक ने मारपीट का आरोप लगाया। युवक हाथरस जंक्शन स्टेशन पर उतर कर किसी अपने रिश्तेदार के यहां चला गया। हालांकि युवक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हाथरस जंक्शन स्टेशन से कई एक्सप्रेस गाडियां गुजरती हैं। सोमवार की रात को एक युवक ऊंचाहार एक्सप्रेस की एसी बोगी में जनरल टिकट पर सफर कर रहा था। इस दौरान युवक टीटी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान ट्रेन में सवार जीआरपी एस्कॉट पर युवक ने अभद्रता का आरोप लगाया। युवक ईटावा के लिए जा रहा था। विवाद के बाद युवक हाथरस जंक्शन स्टेशन पर उतर गया। इस मामले में युवक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि स्टेशन पर इसे लेकर चर्चाएं रही।

हिं...