हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पानी की मांग बढ़ने के साथ ही जल संस्थान के ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला भी बढ़ गया है। जगदंबा नगर का खराब ट्यूबवेल ठीक होते ही अब ऊंचापुल में मौजूद ट्यूबवेल खराब हो गया। इसके अलावा डहरिया में ट्यूबवेल का पंप जाम होने से पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। इससे दोनों क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...