बुलंदशहर, जुलाई 7 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सोमवार शाम पत्नी संगीता सक्सेना के साथ बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव ऊंचागांव स्थित प्राचीन किला देखने पहुंचे। किले के स्वामी आरपी सिंह ने उपराज्यपाल और उनकी पत्नी का जोरदार स्वागत किया। वह निजी कार्यक्रम में ऊंचागांव पहुंचे थे। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ऊंचागांव किला पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी संगीता सक्सेना, प्रिंसिपल सेक्रेटरी आशीष कुंद्रा और उनकी पत्नी अमरीन, सचिव सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गरिमा, निजी सचिव सोनिका सिंह, एसीपी मनीष लाडला एडीसी आगरा-दिल्ली-कोलकाता, जॉइंट सेक्रेटरी निलेश भी मौजूद रहे। उप राज्यपाल परिवार के साथ ऊंचागांव के प्राचीन किले की भव्यता और सुंदरता को देखने के लिए निजी दौरे पर पहुंचे। वीवीआईपी प्...