सोनभद्र, जून 23 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुका पार क्षेत्र के पनारी ग्राम सभा के टोला भोडहार निवासी एक 40 वर्षीय मजदूर की अहरौरा स्थित एक खदान में कंप्रेशर चलाने के दौरान शनिवार की सुबह ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद खदान मालिक ने बिना थाना को सूचना दिए अपने एक कर्मचारी के साथ निजी एंबुलेंस में शव रखवाकर मृतक के गांव पहुंचवा दिए। शव के पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। शव देखते ही परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव को घटना की सूचना देकर अवगत कराया। इसके पश्चात प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी ओबरा पुलिस को दी। घटना की जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय राम सागर पुत्र जगदीश निवासी पनारी ग्राम सभा के टोला भोडहार अहरौ...