गंगापार, अगस्त 20 -- किसी भी ऊंचाई को छूने के लिए मन में दृढ़ संकल्प होना चाहिए, उसी से सब कुछ हासिल हो सकता है। यह बातें बुधवार को बीपी पब्लिक कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल भलुहा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनामिका शर्मा ने कही। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के हौंसले को बढ़ावा देने में कुछ टिप्स की जानकारी देते हुए अपनी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अनामिका ने कहा कि वह 10 वर्ष की छोटी उम्र में ही 12 हजार फीट की ऊंचाई से पहली छलांग लगाई थी। इसी तरह बाद में रामजन्म भूमि, महाकुंभ और ऑपरेशन सिंदूर के झंडे के साथ आसमान से छलांग लगाकर भारत की पहली महिला स्काई ड्राइविंग कोच बनी। उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। पिता अजय शर्मा गरुण कमांडो रहे, जिनके अथक प्रयासों से वह यहां तक पहुंची हैं। कार्यक्रम में मु...