गंगापार, नवम्बर 5 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के दिघिया चौकी मार्ग पर ऊंचडीह बाजार में सड़क जगह जगह पानी भर जाने से गड्ढों में तब्दील हो गयी है। ऐसे में उक्त पानी भरे जर्जर मार्ग से आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि उक्त मार्ग तरहार क्षेत्र से मिर्जापुर प्रयागराज से जुड़ा होने के कारण रात-दिन व्यस्त रहता है। उक्त मार्ग पर कई नर्सरी और परिषदीय विद्यालय हैं। बारिश होने से उक्त मार्ग पर सोनार का तारा चौराहे से ऊंचडीह बाजार में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। जिसमें हर जगह कीचड़युक्त गंदा पानी पूरी सड़क पर फैला रहता है। ऐसे में आए दिन बाइक व साइकिल सवार राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। मार्ग के रखरखाव व मरम्मतीकरण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है,लेकिन कई महीने बीत गए उक्त मार्ग जर्जर दशा में ...