बिजनौर, सितम्बर 13 -- विवेक विश्वविद्यालय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश का पहला निजी विश्वविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है, जिसे वेटेरिनरी साइंस में डिप्लोमा इन वेटेरिनरी फार्मेसी एवं डिप्लोमा इन लाइव स्टॉक एक्सटेंशन संचालित करने की अनुमति मिली है। विश्वविद्यालय को शासन द्वारा विस्तृत निरीक्षण एवं मूल्यांकन उपरांत यह अनुमति प्रदान की गई है। अब तक प्रदेश में केवल दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा में ये डिप्लोमा संचालित थे। विवेक विश्वविद्यालय में दोनेा डिप्लोमा पाठयक्रम में इसी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अमित कुमार गोयल ने कहा कि यह अवसर न केवल बिजनौर बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों स...