मोतिहारी, मई 18 -- बंजरिया,एसं। उ म वि के स्कूल में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शनिवार को बाल संसद के गठन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के पद पर रौकी कुमार, उपप्रधानमंत्री हिमांशु कुमार, शक्षिामंत्री राधा कुमारी, उपशक्षिामंत्री मोहित कुमार, स्वच्छता व स्वास्थ्य मंत्री तनु कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री कृष्णा कुमार, पुस्तकालय व वज्ञिानमंत्री रिभा कुमारी, उप पुस्तकालय व वज्ञिानमंत्री शिवानी कुमारी, खेल व संस्कृति मंत्री रीतिका कुमारी, उप खेल व संस्कृति मंत्री रुपेश कुमार, पर्यावरण मंत्री आलोक कुमार, उप पर्यावरण मंत्री मेनका कुमारी का चयन हुआ । बाल संसद के क्रियात्मक संचालन के वद्यिालय के सक्रिय शक्षिक सैयब आलम को नोडल शक्षिक बनाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस गठन में विभागीय मार्गदर्शन का अक्षरशः पालन किया गया । मौके पर विजय उप...