बरेली, दिसम्बर 8 -- कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सोम आयुर्वेद पंचकर्मा हॉस्पिटल में किया गया। इसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंजुला अस्थाना मोहंती, विशिष्ट अतिथिगण कवयित्री ज्ञान देवी, शिवरक्षा पांडेय और मीनाक्षी अस्थाना ने किया। इस मौके पर साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए उड़ीसा के भुवनेश्वर जनपद की साहित्यकारा मंजुला अस्थाना को ज्ञान स्वरूप कुमुद साहित्य सम्मान सचिव उपमेंद्र सक्सेना ने प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...