कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- चायल, संवाददाता। चायल क्षेत्र के एक गांव का युवक उड़ीसा की महिला पर पत्नी का गर्भपात करवाने के लिए बंधक बनाने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को बताया कि मई 2024 में उसकी शादी सरायअकिल कोतवाली के एक गांव युवती के साथ हुई थी। उसकी पत्नी नौ माह की बेटी को लेकर सप्ताहभर पहले करारी कोतवाली के एक गांव अपनी बड़ी मम्मी के घर चली गई थी। वहीं से शनिवार सुबह उड़ीसा प्रांत की एक महिला के बुलाने पर वह मंझनपुर फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थित उसके घर चली गई। वह पत्नी के गर्भ में पल रहे माहभर के बच्चे का गर्भपात कराने के लिए बुलाई है। आरोप है कि उसने पत्नी को अपने घर में बंधक बना लिया है। पति के बुलाने पर वह गाली गलौज झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने थाने जाकर महिला के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...