महाराजगंज, अप्रैल 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित आरपीआईसी स्कूल में आयोजित उड़ान प्रदर्शनी में विद्यालय के मेधावियों ने वर्किंग मॉडलों के प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर अतिथियों को विज्ञान की तकनीकों से रूबरू कराया। मेधावियों की प्रतिभा को देख लोगों ने जमकर सराहना की। शुभारंभ एसडीएम शैलेंद्र गौतम, सीओ अनुज सिंह, उपभोक्ता फोरम के पूर्व न्यायाधीश अवधेश चौबे व सीजेएम मोतिहारी आशीष मणि त्रिपाठी ने किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन करते हुए कहा कि विद्यालय के मेधावियों ने विज्ञान की नवीनतम मॉडलों को प्रस्तुत कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है। विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों का क्रियात्मक विकास होता है और विज्ञान के प्रति उनका लगाव बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चे खेल-खेल में कठिन विज्ञान के प्रश्न समझ जाते हैं और ...