जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जन संपर्क अभियान तक सिमट कर रह गया चुनाव प्रचार काको में प्रमुख बड़े दल के शीर्ष नेताओं की नहीं हुई सभा काको, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार अभियान के रविवार को समापन से पूर्व जहां पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर पहुंचा, वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र के काको नगर पंचायत क्षेत्र में इस बार सियासी चहल-पहल से लगभग अछूता रात रहा। लोगों की निगाहें आसमान में उड़ते 'उड़न खटोले' की राह देखती रहीं, पर कोई बड़ा नेता का हेलीकॉप्टर उतरते नहीं दिखा। काको और आसपास के इलाकों में इस बार चुनावी रौनक फीकी रही। पूरे प्रचार अभियान के दौरान केवल तीन प्रमुख राजनीतिक गतिविधियां ही नज़र आईं। बड़े नेताओं में सिर्फ सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य की जनसभा हुई। लेकिन अन्य प्रमुख दलों के शी...