जहानाबाद, नवम्बर 8 -- काको, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सरगर्मी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, मगर काको की फिज़ा इस बार कुछ अलग है। लोगों की निगाहें आसमान में उड़ते खटोलों की राह देखती रहीं, पर कोई बड़ा नेता यहां उतरता नहीं दिखा। विकास के नाम पर उम्मीदें एक बार फिर अधूरी रह गईं।घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काको व आसपास के इलाकों में इस बार चुनावी रौनक फीकी रही। पूरे प्रचार अभियान में केवल एक बड़ी जनसभा और एक प्रमुख रोड शो ही देखने को मिला। सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य की सभा और जदयू प्रत्याशी ऋतुराज के रोड शो ने थोड़ी हलचल ज़रूर पैदा की, लेकिन अन्य प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। दूसरी ओर, बसपा प्रत्याशी अनुराधा सिन्हा, पूर्व सांसद व जद यू नेता डॉ. अरुण कुमार, और ज...