जौनपुर, मार्च 29 -- जौनपुर, संवाददाता। उड़नदस्ता की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। गुरुवार को दो स्थानों पर जांच की गई। उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट अवधेश यादव के नेतृत्व में नौपेड़वा इलाके में सघन जांच अभियान चलाया गया। सई नदी पुल गढ़ासेनी, गोमती नदी छूंछा पुल, नौपेड़वा बंदवारे बीर मंदिर, शिवगुलामगंज, पकड़ी चौराहा सहित क्षेत्र के कई स्थान पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की गहन तलाशी ली गई। टीम ने संदिग्ध वाहनों को उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग से घबड़ाए लोग रास्ता बदलकर भागते देखे गए। तलाशी से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मजिस्ट्रेट ने बताया करीब चार दर्जन छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली गई है। बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार नगदी के रूप में सिर्फ पचास हजार तक की धनराशि ही लेकर चल सकते हैं। उससे ऊपर की धनराशि का प्रमाणपत्र दिखान...