नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परीक्षा माना जाता है। हर साल करीब 10 लाख अभ्यर्थी इसका फॉर्म भरते हैं लेकिन 900 से 1000 के आसपास ही चयनित हो पाते हैं। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसर बनने का ख्वाब लिए लाखों उम्मीदवार कई कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं। इस राह में अभ्यर्थी अकसर दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेते हैं, दिन में 10-14 घंटे पढ़ते हैं, और एग्जाम पास करने के लिए एक स्ट्रिक्ट शेड्यूल भी फॉलो करते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बिना यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दिए आईएएस के पद पर पहुंच गया। उसकी कड़ी मेहनत और लगन ने उसे इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचा दिया। आप सोच रहे होंगे कि सिविल सेवा परीक्षा दिए बिना उसे यह पोस्ट कैसे मिल गई। आइए पढ़ते है...