नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी सिनेमा के उन सितारों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने दमदार डायलॉग्स, अलग अंदाज और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से एक खास पहचान बनाई। 70 और 80 के दशक में उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं और पुलिस अफसर, गैंगस्टर से लेकर हीरो तक के किरदारों में खूब जमे। काला पत्थर, दोस्ताना, कालीचरण, खिलौना, शान, बेताज बादशाह जैसी फिल्मों में उनके काम को आज भी याद किया जाता है। शत्रुघ्न सिन्हा पिछले पांच दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। इस दौरान उनकी जिंदगी में एक ऐसा दिन भी आया था जब उन्हें लगा कि वो मर जाएंगे ।इस बारे में हाल में एक्टर ने बात की।न्यूयॉर्क में होने वाला था हादसा हाल ही में आज तक चैनल के साथ बातचीत में एक्टर ने अपने जीवन से जुड़े के किस्से के बारे में बात की जिसे वो कभी भुला नहीं पाए। एक्टर...