नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बॉलीवुड के गोल्डन एरा की सबसे पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक थे धर्मेंद्र और आशा पारेख। दोनों ने साथ में कई यादगार फिल्मों में काम किया। जिसमें चिराग, आए दिन बहार के, मेरा गांव मेरा देश, और समाधि जैसी फिल्मों में उनकी स्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब सराहा। धर्मेंद्र की सहज अदाकारी और आशा पारेख की सादगी भरी स्क्रीन प्रेज़ेंस हमेशा साथ में एक खूबसूरत जोड़ी बनाती थी। इन दोनों के बीच आपसी सम्मान और प्रोफेशनलिज़्म भी उतना ही गहरा था जितना कि उनकी फिल्मों में दिखाई देने वाला तालमेल। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इन दो माहिर एक्टर्स से एक्टिंग नहीं हो रही थी।इनकम टैक्स का छापा ये किस्सा है 1972 की फिल्म 'समाधि' के एक सीन की शूटिंग का। फिल्म में आशा पारेख का किरदार मर जाता है और धर्मेंद्र उनके पास बैठकर रोते हैं। यह ए...