नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान करीब 23 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच एक निजी चैनल को दिए आजम खान के इंटरव्यू की काफी चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में आजम खान ने खुद पर दर्ज मुकदमों से लेकर पार्टी में अपनी स्थिति, हाईकमान से नाराजगी सहित तमाम मुद्दों पर बात की। इस दौरान आजम खान ने टिकट कटने-कटवाने और लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत के बारे में भी कुछ बातें कहीं जिन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है। बातचीत के दौरान जब 2009 में जया प्रदा के चुनाव का जिक्र आया और यह पूछा गया कि आपने तब विरोध किया था, तब आजम खान ने मैंने मुखालफत नहीं की थी इसीलिए जीत हुई। उन्होंने आगे कहा कि, 'उस जीत को मेरी हार न समझा जाए, बात ख...