फिरोजाबाद, अक्टूबर 14 -- टूंडला में उस्मान हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट में उस्मान को कहीं छिपाकर षड़यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराने की आशंका जताई है। इसके अलावा कंकाल उस्मान के लापता होने से दो हफ्ते पहले और किसी महिला होने के साक्ष्य मिलना बताए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले हिम्मतपुर के बाहरी इलाकों में पुलिस को खेत से कंकाल मिला था। इसके हाथ एवं धड़ अलग-अलग मिले थे। कंकाल के पास मिले कपड़े एवं मोबाइल के आधार पर गांव के ही मुश्ताक खान ने इस कंकाल को अपने बेटे उस्मान का बताया था। वो विगत तीन मई की शाम से लापता था। मुश्ताक पुत्र रहमत खां ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही पिन्टू शर्मा उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र विशंभर दयाल, राहुल पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, अन्नू पुत्र पिन्टू शर्मा उर्फ रविन्द्र के खिलाफ मु...