नैनीताल, जुलाई 3 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने नैनीताल में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 72 साल के ठेकेदार उस्मान की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने फिलहाल उसे कोई राहत नहीं देते हुए, सरकार से 10 दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है। मामले के अनुसार, नैनीताल में बीते 30 अप्रैल 2025 को मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना को 12 अप्रैल का बताते हुए 12 वर्षीय नाबालिग ने 72 साल के उस्मान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई। दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही लोगों ने उस्मान का विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़, मारपीट और धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं, आरोपी उस्मान की जमानत याचिका...