मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। चुनार नगर के उस्मानपुर मोहल्ले के लोगों को अब गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका ने बुधवार को सफाई कराने के बाद मोहल्ले की नालियों का मलबा निकलवा कर अन्यत्र फेंकवा दिया। इससे संक्रामक रोग फैलने की भी संभावना दूर हो गई। वहीं खाली पड़े मैदान में फेंका गया कूड़ा और उगे झारझंखाड़ को भी सफा कराया गया। मोहल्ले में प्रकाश के लिए खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवा दिया गया। अब लोगों को रात में अंधेरे में यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर उस्मानपुर मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। 'हिन्दुस्तान' ने मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को 29 नवंबर के अंक में 'बुनियादी सुविधाओं के लिए रोज सघर्ष कर रहे हैं उस्मानपुर के लोग' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।...