अलीगढ़, मई 30 -- फोटो.. महिलाओं ने सुबह खाली बाल्टी लेकर किया नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन नगर निगम ने कहा पुराना मिनी नलकूप खराब हुआ वहां पर नया नलकूप लगा दिया गया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता उस्मानपाड़ा वार्ड के कुछ मोहल्लों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। शुक्रवार की सुबह पानी नहीं मिलने पर चाभी वाली व झालर वाली गली की महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय पार्षद का आरोप है कि विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और बकरीद आने वाली है। चाभी वाली व झालर वाली गली में करीब दो दर्जन से अधिक मकान हैं। यहां पर नया नलकूप लगने के बाद भी मोहल्ले के लोगों के अनुसार पानी संकट बना हुआ है। क्षेत्र ऊंचा-नीचा होने के कारण लोग पानी से वंचित रह जाते हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को चाभी वाली व झालर वाली गली में पानी नहीं मिलने पर महिलाओं ...