मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- थाना क्षेत्र में शराब के नशे एक युवक ने कारखाने के बाहर बैठे एक युवक पर गालीगलौज करते हुए मारपीट की थी, पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस कर आरोपी लाईक को गिरफ्तार के जेल भेज दिया। मैनाठेर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा कुलदीप अपने कारखाने के बाहर कुर्सी पर बैठा था इस दौरान शराब के नशे ने लाईक ने उसके बेटे के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू के दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने कुलदीप के सिर पर उस्तरे से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। मंगलवार को पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...