सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- उस्का बाजार। नगर पंचायत उस्का बाजार में बहुप्रतीक्षित शुद्ध पेयजल योजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। नगर के विभिन्न वार्डों में 29.69 करोड़ रुपये से पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि शासन ने 29.69 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसकी पहली किश्त 5.82 करोड़ जारी हो गई है। उन्होंने कहा की इससे पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और सरकार का हर घर तक शुद्ध व सुरक्षित पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में पुरानी व जर्जर पाइपलाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और चार पानी की टंकी का निर्माण होगा है। जल की बर्बादी रोकने के लिए लीकेज-फ्री सिस्टम लागू होगा। अमृत 2.0 मिशन क...